हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी। वुडलैण्ड्स स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा भार्गवी रावत ने राज्य स्तर पर हुई एपे फेंसिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को रुद्रपुर में हुई थी। भार्गवी की उपलब्धि के साथ ही उनका चयन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। उनकी मेहनत और लगन ने पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के निदेशक अखिलेश धौनी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...