हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को कमलुवागांजा स्थित वुडलैंड स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी, स्कूल प्रबंधक रंजना धामी, प्रधानाचार्य मनप्रीत कौर, मिथुन जायसवाल, शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में पौधारोपण को लेकर गज़ब का उत्साह देखा गया, कुछ छात्र तो अपने घरों से पौधे लेकर पहुंचे। सभी ने मिलकर आंवला, बेलपत्र, कनेर, गुलमोहर, जामुन आदि के 25 पेड़ लगाए, साथ ही गमलों में 25 पौधे भी रोपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...