बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। वुडरो सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आज प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रेसीडेंट ऋषि वानी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी को अभिभावकों ने सराहा। फन गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टालों में विभिन्न समूहों कुकिंग क्वीन, गेम्स गैलेक्सी, रेनबो स्ट्रीट बाइट्स, गेमर्स पैराडाइज, स्वाओ पिओ एश करो, सब खेलो सब जीतो, टेस्ट एंड टॉस, द फूडी हब, टेस्टी टेम्पटेशन, द रूबी रॉक्स और द बाइट ऑफ हैवन की छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा नौ से 11 की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। समापन पर प्रधानाचार्या कमला देवी ने प्रत...