दरभंगा, मई 14 -- दरभंगा। वुडवाइन मॉडर्न स्कूल की प्राचार्य डॉ. नसरीन नवाब ने जानकारी दी है कि उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 12वीं एवं 10वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं में आराध्या मिश्रा 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है, जबकि कृष कुमार 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। 12वीं में बेहतरीन अंक लाने वालों में संस्कार कुमार, मयंक कुमार अग्रवाल, आर्यन कृष्ण झा, सबकत नूर, वंशिका कुमारी, भव्या कुमारी, अथर्व कुमार, माधवी माधव शामिल हैं। 10वीं के रिजल्ट में प्रसाद किंजल दिनेश को 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं, आदर्श राज को 95 प्रतिशत, पलक राय को 94.2 प्रतिशत, सूरज कुमार झा को 94 प्रतिशत, अनुष्का सिंह को 93.2 प्रतिशत, शमन कहकशां, मो. असाद, अन्नु कुमारी, रोशन राज, गौतम कुमार, सुप्रि...