लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। नाका स्थित वीमार्ट मॉल का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपए का माल व छह हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। डालीगंज निवासी अंकित पांडेय दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन के पास स्थित वीमार्ट मॉल के मैनेजर है। अंकित पाण्डेय ने मुकदमा दर्ज कराया कि शुक्रवार रात मॉल बंद करवा कर वह घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि मॉल का शटर टूटा हुआ था। मॉल से कपड़े, घड़ियां और छह हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। अधिवक्ता के घर से जेवर व नगदी उड़ाई लखनऊ। चिनहट के हसन गार्डन कॉलोनी स्थित अधिवक्ता के बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने 5.50 लाख रुपए नगदी व लाखों रुपए के जेवर चोरी कर ले गए। अधिवक्ता अमित कुमार पाण्डेय के मुताबिक 26 जुलाई को व...