बरेली, अप्रैल 21 -- वी टू मार्ट में शॉपिंग करने गई महिला से शोहदों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पति से मारपीट की। फिर शोहदे महिला की चेन छीनकर फरार हो गए। उन्होंने तीनों शोहदों का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह 13 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने पति के साथ वी टू मार्ट गई थी। मार्ट के अंदर तीन शोहदे उनके पीछे पड़ गए और छेड़छाड़ करने लगे। उन्हें गलत तरीके से छूकर फब्तियां कसीं और शर्मनाक इशारे किए। उनके पति ने शोहदों का विरोध किया तो तीनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो एक शोहदे ने उनके गले में पहनी चेन छीन ली और भाग निकले। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से आरोपियों का वीडियो भी बना लिया और भागते वक्त उनकी बाइक की नंबर ...