रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर। साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने सिडकुल पंतनगर स्थित वी-गार्ड कंपनी में विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कर्मचारियों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने डिजिटल अरेस्ट के मामलों पर विस्तार से बताते हुए समझाया कि फर्जी पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर डराने-धमकाने वाले कॉल्स से बचें और तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। सोशल मीडिया सतर्कता पर जोर देते हुए कर्मचारियों को निजी जानकारी, लोकेशन और बैंकिंग डिटेल साझा न करने, मजबूत पासवर्ड और दो-स्तरीय सुरक्षा अपनाने की सलाह दी गई। सत्र में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े खतरों, साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग, ग्रूमिंग और साइबर स्लेवरी जैसी गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा हुई। टीम ने संदिग्ध लिंक न खोलने, बैंकिंग ज...