भभुआ, जुलाई 5 -- ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित होने से मुख्यालय के अस्पतालों पर कम हो गया है मरीजों का भार सदर अस्पताल में पहले 600-700 आते थे मरीज, अब 100 रोगी हो गए कम सीएचओ के माध्यम से चिकित्सक वीसी के जरिए दे रहे दवा लेने की सलाह दो साल में सेंटर पर मरीजों में लिया परामर्श वित्तीय वर्ष मरीज 2023-24 276468 2024-25 159526 (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर रोजाना 800 मरीज वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं। इस वर्ष सिर्फ जून माह में 24006 मरीजों ने सलाह ली है। इससे प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय के अस्पतालों पर मरीजों की भीड़ का दबाव कम हुआ है। सदर अस्पताल में पहले 600-700 मरीज स्वास्थ्य जांच कराने आते थे। लेकिन, अब 100 मरीज कम ...