मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। बिहार के कला संस्कृति मंत्री और रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद गुरुवार को कुलपति से मिले। उन्होंने प्रिया रानी राय डिग्री कालेज के कर्मचारियों का वेतन जल्द भुगतान कराने को कहा। मंत्री ने बताया कि हमलोगों ने वीसी से मुलाकात की और कहा कि कॉलेज में तदर्थ समिति बनाएं या शासी निकाय का गठन करें, लेकिन कर्मचारियों का जो भी बकाया है, उसे जल्द भुगतान करें। मंत्री ने बताया कि वीसी ने कहा कि जल्द ही इस विषय में वह कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...