जमुई, जुलाई 9 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता सीएम नीतीश कुमार जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनधारियों से 11 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस दौरान पेंशनधारियों के लिए लागू की गयी नयी पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे पेंशनधारियों के खाते में भुगतान करेंगे। वजीर-ए-आला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए जिला मुख्यालय , प्रखंड मुख्यालय , ग्राम पंचायत मुख्यालय और राजस्व ग्राम स्तर पर करीब एक हजार जगहों पर निर्धारित तिथि को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय से लेकर राजस्व ग्राम स्तर तक निर्धारित कार्यक्रम में जिले के 60 प्रतिशत यानि एक लाख 14 हजार 353 पेंशनधारी उपस्थित होंगे , जिन्हें टीवी , लैपटॉप , स्मार्ट मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन सुनाया जाएगा...