रामपुर, अगस्त 19 -- लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां सोमवार को एक बार फिर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश हुए। वहीं, मुकदमें के वादी गगन लाल अरोड़ा भी कोर्ट में हाजिर हुए। लेकिन, बयान दर्ज नहीं कराए। जिसके चलते सुनवाई टल गई। अब इस केस में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। वर्ष 2019 में सपा नेता आजम खां पर सिविल लाइंस थाने में क्वालिटी बार के स्वामी गगन लाल अरोड़ा की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया गया था,जिसमें सपा नेता के साथ ही उनकी पत्नी तजीन फात्मा व बेटे अब्दुल्ला आजम और तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन के खिलाफ क्वालिटी बार को कब्जाने का आरोप लगा था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। बीती तारीख पर वादी मुकदमा गगन लाल अरोड़ा कोर्ट नहीं पहुंचे थे, जिस पर को...