वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कारागार में बंद गाजीपुर के हत्यारोपी किशोर बंदी ने जेलकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी में उसने जज को चोट के निशान दिखाये। जज ने जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को नोटिस जारी करते हुए 19 मई तक जवाब तलब किया है। डीआईजी जेल ने भी रिपोर्ट तलब की है। गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई हत्या का आरोपी इस समय जिला जेल में बंद है। हत्या के समय किशोरावस्था होने से उसे बालगृह सुधार गृह गाजीपुर में रखा गया था। उम्र बढ़ने पर उसे वाराणसी जिला जेल स्थानांतरित किया गया। हालांकि मुकदमे का ट्रायल गाजीपुर के किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट की अदालत में ही चल रहा है। शनिवार को उसकी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी थी। इस दौरान वह अचानक अपने कपड़े उतारने...