दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे। विश्वविद्यालय मुख्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कर्मचारी मांग पूरी होने तक आंदोलन पर अड़े हैं। इस बीच कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कर्मचारियों से काम पर वापस लौटने की अपील की है। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो. पांडेय चिकित्सकीय कारणों से फिलहाल मुख्यालय से बाहर हैं और वहीं से कार्यालयीय कार्यों को सुचारू करने के लिए कर्मचारियों के नाम अपना संदेश प्रभारी कुलपति प्रो. दिलीप कुमार झा को भेजा है। कुलपति का संदेश प्रो. झा ने कर्मचारियों तक पहुंचा दिया है। कुलपति ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि चिकित्सकीय परेशानियों के कारण उन्हें तत्कालिक परेशानी है। मुख्यालय आते ही सभी मांग...