भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग ने प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को विभागीय स्तर पर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से कोर्ट केस, टीआरई फोर की तैयारी, टीआरई थ्री से नियुक्त शिक्षकों का वेतन, एचआरएमएस पोर्टल पर नियुक्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण, शिक्षकों का डाटा, टैबलेट एवं ई-शिक्षा एप्लिकेशन का अपडेट, डीबीटी, छात्र-छात्राओं का प्रोग्रेशन, ई-शिक्षक एवं छात्र नामांकन, मानदेय भुगतान, एसएसए एवं अन्य योजनाओं की प्राथमिकता सूची की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा एमडीएम, कमांड एंड कंट्रोल पैनल पटना पर शिकायत अनुपालन, ग्रिवांस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निपटारा, कॉल सेंटर से संबंधित शिकायतों पर प्रधानाध्यापक द्वारा उत्तर देने और फोटो अपलोड करने जैसे मुद्दों पर भी चर...