लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वीसी के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों की कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र समेत कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और जमीन स्तर पर उनके क्रियान्वयन की जांच रिपोर्ट पर आधारित सवाल-जवाब किए। डीएम ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। खासतौर पर टीकाकरण अभियान, पोषण ट्र...