रांची, सितम्बर 11 -- मुरहू, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मद्देनजर एसडीएम खूंटी नीरज कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरूवार को मुरहू के सभी पूजा समितियों को आवश्यक गाईड लाईन जारी किया। अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी, बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा और थाना प्रभारी रामदेव यादव की मौजूदगी में उन्होंने वीसी के माध्यम से कहा कि सभी पंड़ालों में आगजनी को लेकर अग्निशामक यंत्र और मेडिकल की व्यवस्था होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण को लेकर वोलिंटियर, जिसमें महिला और पुरूष दोनों शामिल रहें। विसर्जन के लिए समय सीमा निर्धारित है। जिसमें संध्या छह से आठ बजे के बीच किसी भी हाल में सभी समितियों को प्रतिमा का विसर्जन कर देना है। इसके अलावा विशेष रूप से डीजे अथवा बाजा रात दस बजे तक ही मान्य है। इसके उल्लंघन पर कार्रवाई संभव है। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनि...