मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन एवं सभा कार्यक्रम जारी रहा। इस दौरा हुई सभा में वक्ताओं ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर भीषण गर्मी में अनावश्यक तौर पर अभियंताओं का उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि उत्पीड़ने से बिजली कर्मचारियों में भारी गुस्सा व्याप्त हो गया है। उधर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में 22 किसान संगठनों ने भी बिजली कर्मियों के समर्थन में प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर पूर्वांचल विद्युत निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय रद्द करने की मांग उठाई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर...