रामपुर, अप्रैल 24 -- फ्लैश ओवर के चलते वीसीबी में आग लगने से मंगलवार को तीन घंटे सप्लाई बाधित रही। अब इसी वीसीबी को बदलने की वजह से पांच घंटे सप्लाई नहीं मिल सकी। इससे लोगाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि ये वीसीबी नगर की सप्लाई से संबंधित नहीं थी। भीतरगांव सबस्टेशन में लगी वीसीबी में आग लग गई थी। इस वीसीबी से नगर के नलकूपों को सप्लाई दी जाती थी। लेकिन दूसरी वीसीबी भी आग न पकड़ ले, इस वजह से नगर को सप्लाई वाली वीसीबी को भी बंद रखना पड़ा था। यही हाल बुधवार को वीसीबी बदलने के दौरान रहा। तकनीकी वजहों से नगर की सप्लाई वाली वीसीबी भी बंद रही। इससे पांच घंटे बत्ती गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...