अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। विनीत कोचिंग एंड गाइडेंस सेंटर का वार्षिक पुरस्कार समारोह हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व-नामांकित विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन रहे। जिन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और मूल्यों पर आधारित सफलता की प्रेरणा दी। समापन सत्र में संस्थान के निदेशक विनीत शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...