बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी बिजनौर के मैदान पर वीसीए सब-जूनियर सेवन साइड टी-10 समर चैलेंजर कप के फाइनल में वीसीए दा मोटीवेटर्स ने वीसीए गोल्डन चाइल्ड को 3 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसके शॉन तथा विशिष्ट अतिथि बिजनौर क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मानव सचदेवा और भाजपा नगर महामंत्री राजवीर सिंह सहित ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल मैच में वीसीए दा मोटीवेटर्स कप्तान आकिब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वीसीए गोल्डन चाइल्ड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जिसमे कार्तिकेय ने 35 उजैर अली ने 32 शिवा पाल ने 14 रन बनाए। वीसीए दा मोटीवेटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आकिब अहमद ने एक विकेट लिया। वीसीए दा मोटीवेटर्स ने जवाब मे बल्लेबाज...