नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस) पार्ट टाइम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 3500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 2280 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। आवेदकों को 13 से 15 अक्तूबर 2025 तक ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। आगामी दिनों में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयन के बाद वीसीआईएस पार्ट टाइम इंटर्न को दिल्ली विश्वविद्यालय के 55 से अधिक विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से वीसीआईएस की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य डीन ...