बागपत, नवम्बर 18 -- दाहा। बामनौली निवासी रालोद कार्यकर्ता वीशू तोमर हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए दोघट थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी लगाई गई है। वहीं, मामला केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कार्यालय तक पहुंच गया है। जयंत चौधरी के निजी सचिव ने फोन कर एसपी से मामले की जानकारी ली और शीघ्र ही निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की। बामनौली निवासी वीशू तोमर का शव गत चार नवंबर को खन्ना नगर थाना अंकुर विहार लोनी गाजियाबाद क्षेत्र में शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वीशू की मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया है। मृतक के चाचा नरेश तोमर ने गत सात नवंबर को दोघट थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस द्वारा निकाली गई वीशू के नंबर की सीडीआर में पुलिस अंकुर विहार थाना पहुंची थी। जहां अंकुर का शव मिलने की परिजनों क...