नई दिल्ली, मई 7 -- वीवो भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Vivo X200 FE है। यह एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच SmartPrix ने इसके लॉन्च टाइमफ्रेम और खास फीचर्स का खुलासा करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार वीवो का यह फोन जुलाई में लॉन्च होगा। कंपनी इस डिवाइस को दो वेरिएंट 12जीबी + 256जीबी और 16जीबी + 512जीबी में लॉन्च करेगी। फोन की कीमत 50 से 60 हजार रुपये के बीच हो सकती है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है वीवो का यह फोन लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। प्रोसे...