नई दिल्ली, मई 9 -- Vivo X Fold 5: वीवो ने पिछले साल मार्च में एक्स फोल्ड 3 को लॉन्च किया था और अब ऐसा लगता है कि ब्रांड इसके सक्सेसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि इसे वीवो एक्स फोल्ड 5 कहा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टेट्राफोबिया के कारण वीवो एक्स फोल्ड 4 नाम को छोड़ सकती है। कथित वीवो एक्स फोल्ड 5 में मौजूदा मॉडल की तरह 8.03 इंच की इंटरनल स्क्रीन होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जिससे यह सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन सकता है।Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) एक्सपर्टपिक ने टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के साथ मिलकर वीवो के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक की है। वीवो एक्स फोल्ड 3 के सक्सेसर को कथित ...