नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- वीवो के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V60e के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लॉन्च से पहले की ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है। फोन के अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। लॉन्च से पहले इस डिवाइस का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट औप वीवो इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग से फोन के फीचर के साथ इसके खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म हो गए हैं। फोन की खास बात है कि यह 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 6500mAh की बैटरी जैसे धांसू फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा वीवो का नया फोन कंपनी इस फोन में क्वॉड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको...