शामली, नवम्बर 17 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत शहर के वीवी पीजी कालेज में महाविद्यालय की आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमे बीए व एमए के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत यह आंतरिक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के दौरान अलग-अलग विषयों के प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराए गए। महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों में बनाए गए केंद्रों पर छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार ने बताया कि आंतरिक परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की नियमित अध्ययन क्षमता, विषय-समझ और शैक्षणिक प्रगति का आकलन करना है। परीक्षा संचालक प्रोफेसर भूपेन्द्र कुमार व प्रोफेसर प्रत...