शामली, दिसम्बर 7 -- शहर के वीवी पीजी कॉलेज शामली में 8 दिसंबर को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी का विषय दक्षिण एशिया में भारत की विदेश नीति रहेगा, जिस पर देश के जाने-माने राजनीति विज्ञान के विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह संगोष्ठी जनता वैदिक कॉलेज, बीट व वीवी पीजी कॉलेज शामली के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित होंगे। वहीं पूर्व कुलपति प्रो. आरएस यादव व केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मां शाकुम्भरी विश्ववि...