शामली, अक्टूबर 16 -- शामली। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को वीवी पीजी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रसन्न चौधरी, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव दीपक जैन, प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार, पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. भूपेंद्र कुमार एवं क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव दीपक जैन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को मजबूत करती हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय भले ही नया स्थापित हुआ हो, लेकिन यह उसकी चौथी शूटिंग प्रतियोगिता है, जो क्षेत्र में खेल...