शामली, मई 15 -- वैश्य पीजी कॉलेज एवं वीवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के विवाद में नया मोड आ गया है। सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइडी एवं चिट्स सहारनपुर मंडल ने वैश्य कॉलेज शामली के अध्यक्ष पद पर मीरा रानी व संजय कुमार संगल को मंत्री मानते हुए फैसला दिया। बतौर मंत्री संजय कुमार संगल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की कमेटी द्वारा की गई चुनाव कार्यवाहियों को भी वैध माना है। वी वी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए संजय संगल ने बताया कि वीवी इंटर शामली व वी वी पी जी कॉलेज शामली की पैतृक संस्था का एक विवाद सन् 1999 से सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवम चिट्स सहारनपुर के यहां लंबित था।जिसमे 22 जनवरी 2008 में गई जांच में निर्णय लिया गया कि रजिस्ट्रार सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर विजय संगल व मंत्री संजय सिंह घोषित किए गए थे।जिन...