दुमका, जनवरी 4 -- मोदी की यह सरकार अडानी और अम्बानी जैसे लोगों के संरक्षण के लिए ही बनी है:विधायक दुमका। प्रतिनिधि कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वीवी ग्राम रामजी योजना लागू करने के विरोध में 5 जनवरी को राजभवन का घेराव किया जाएगा। इस घेराव कार्यक्रम में पूरे राज्य से कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटेंगे और वीवी ग्राम रामजी योजना का जमकर विरोध प्रकट करेंगे। विधायक प्रदीप यादव शनिवार को दुमका जिला के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को गरीबों के दर्द का कोई पता नहीं है। यह सरकार गरीबी विरोधी है। यह येाजना गरीबों के लिए हितकारी नहीं है। यह सरकार अडानी और अम्बानी जैसे लोगों के संरक्षण के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मूल भावना के विपरित वर्तमान के भारत की सरकार ने वीवी ...