समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- समस्तीपुर। सरायरंजन थाना क्षेत्र के गुड़मा गांव के समीप बीते 8 नवम्बर को कटे और बिना कटे वीवीपैट की पर्चियां मिलने के मामले से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें एक मजदूर छत से एक बोरा फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। कथित तौर पर इसे वीवीपैट की पर्ची से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इस संबंध में एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए 8 नवम्बर से ही सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को अनुसंधान की प्रगति से समय-समय पर अवगत कराया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच कुछ स्थानीय मीडिया माध्यमों और सोशल मीडिया चैनलों द्वारा बिना पुष्टि के घटना से जुड़ी भ्रामक खबरें और वीडियो प्रसारित किए जा ...