देहरादून, अप्रैल 4 -- लोकसभा चुनाव को लेकर बूथवार ईवीएम और वीवीपैट को ईवीएम वेयर हाउस से निवार्चन सामग्री वितरण केंद्र महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूम में रखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ईवीएम वेयर हाउस और मतदान सामग्री वितरण स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में विधानसभावार गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि स्ट्रांगरूम और स्ट्रांगरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जाए। इस मौके पर नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा,अपर जिलधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...