शामली, जनवरी 22 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर इकाई द्वारा शहर के वीवीपीजी कॉलेज, शामली में कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक डॉ. सुधीर कुमार, सह-संयोजक डॉ. भूपेंद्र कुमार एवं डॉ. निर्भय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य उद्बोधन में डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कर्तव्य बोध केवल एक विचार नहीं, बल्कि प्रत्येक शिक्षक और नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शिक्षक समाज को दिशा देने वाला मार्गदर्शक होता है। यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार और सजग रहेगा, तो समाज स्वतः ही सशक्त और संस्कारवान बनेगा। सह-संयोजक डॉ. भूपेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षक समाज, शिक्ष...