हल्द्वानी, जनवरी 11 -- लालकुआं। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को मंडल महामंत्री डॉ. राजकुमार सेतिया के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में वीवीजी राम को लेकर केंद्र की मंशा स्पष्ट की। कहा कि यह योजना हर दृष्टि से मनरेगा के मुकाबले अधिक पारदर्शी, प्रभावी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाली है। कहा, पहले न्यूनतम 100 दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। समय पर भुगतान न होने की स्थिति में पेनल्टी का प्रावधान भी किया गया है। वार्ता के दौरान मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, नवीन पपोला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, विधायक प्रतिनिधि गोविन्द राणा, बॉबी संभल, हरीश नैनवाल, सचिन अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...