हजारीबाग, नवम्बर 3 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । विद्या विकास समिति, झारखंड की निरीक्षण टोली ने सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली ,हजारीबाग में पहुंच कर शैक्षिक अवलोकन व निरीक्षण किया l निरीक्षण टोली में धनबाद विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विभाग निरीक्षक हजारीबाग ब्रजेश कुमार सिंह , प्रधानाचार्य आनंद मोहन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के कैलाश राय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बंशीधर नगर के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लातेहार के वरिष्ठ आचार्य ओंकार नाथ सहाय के द्वारा शैक्षिक निरीक्षण किया गयाl शैक्षिक निरीक्षण टोली ने विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी को क्रिया आधारित शिक्षा पर शिक्षण कार्य करने पर बल दियाl पाठ योजना, विषय का प्रमाणिक ज्ञान, नवीन एवं अद्यतन जानकारी, विषय की कॉपी की निरंतर जां...