गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पीसी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को वीवीआईपी ने अम्बिका अम्सटर्डम को 12 रन से मात दी। मैच में पांच विकेट लेने के लिए इशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पीसी क्रिकेट ग्राउंड पर वीवीआईपी ने पहले बल्लेबाजी कि और 33.5 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। उसकी तरफ से वर्चस्व मलिक ने सबसे ज्यादा 45 रन, अभिषेक ने 23 और मुकुल ने 19 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से कप्तान अभय को तीन विकेट और अभिमन्यु को दो विकेट प्राप्त हुआ। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब विरोधी गेंदबाजों के सामने 26.2 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। अभय तोमर ने सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली। अंकित ने 20 रन बनाए। वीवीआईपी के गेंदबाज इशांत नगर ...