नैनीताल, नवम्बर 3 -- नैनीताल संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित नैनीताल दौरे से पहले ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके चलते यहां पहुंचे पर्यटक बिना घूमे लौटने को मजबूर हो गए। शहर की सड़कों और पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार को राष्ट्रपति के आगमन से पहले ही शहर को जीरो जोन घोषित कर दिया था। इसके कारण पर्यटक कालाढूंगी मार्ग से ही अन्यंत्र स्थानों को लौटने लगे। गुजरात से आई पर्यटक नीला साह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के बाद नैनीताल घूमने पहुंची थीं, पर जीरो जोन के कारण उन्हें लौटना पड़ा। वहीं गुजरात से आई दूसरी पर्यटक हेमा गांधी ने बताया कि वह सोमवार शाम को नैनीताल से लौटने वाली थीं, लेकिन राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर प्रतिबंध लगने से उन्होंने दिन में...