पटना, अगस्त 5 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने वीवीआईपी और टीम तेजप्रताप यादव के बीच गठबंधन होने का ऐलान किया। मौके पर तेजप्रताप ने कहा कि हमारे गठबंधन में चाहे तो राजद और कांग्रेस भी शामिल हो सकता है। हम वीवीआईपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हमें पता है कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण है। कई लोग सोच रहे होंगे कि हम बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। हम यह भी जानते हैं कि हमें तोड़ने के लिए कई लोग मौजूद रहेंगे। मगर टीम तेजप्रताप को कई लोगों ने समर्थन दिया है। दुख की इस घड़ी में हमारा जिन लोगों ने साथ दिया है, वे हमारे भगवान के समान हैं। ...