गाज़ियाबाद, जून 29 -- गाजियाबाद,संवाददाता। गंगाराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में वीवीआईपी इंस्टिटयूट क्रिकेट की टीम ने वीनस क्रिकेट अकादमी की टीम को 112 रन से हराया। मैच का आयोजन रविवार को राजनगर स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। सेमीफाइनल में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट खोकर 265 रन का स्कोर बनाया। टीम से बल्लेबाजी करते हुए यजुर तेवतिया ने 51 रन की पारी खेली, नवनीत ने 36, मुकुल कुमार ने 31, आदर्श ने 25 व वर्चस्व मलिक ने नाबाद 18 रन की पारी खेलकर वीनस की टीम को 266 रन का लक्ष्य दिया। वहीं दूसरी तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस की टीम से कप्तान देवांश चौधरी ने 95 रन की शानदार पारी खेली टीम 32.2 ओवर में 153 रन पर आउ...