नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली। कार्यस्थल की सुविधा देने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड और हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी की मंज़ूरी मिल गई है। इन कंपनियों ने फरवरी और मार्च के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपने शुरुआती आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे और उन्हें आठ जुलाई को नियामक का 'निष्कर्ष' मिला। दोनों आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस के रूप में हैं, इसलिए इन कंपनियों को निर्गम से कोई आय नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...