बहराइच, मई 17 -- बहराइच, संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद भारतीय थल, जल व वायुसेना सेना के संयुक्त आपरेशन सिंदूर में किए किए शौर्य का अभिनंदन किया गया। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सेना के शौर्य के सम्मान में शनिवार को भाजपा की ओर से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के नेतृत्व में नगर में स्थित शहीद पार्क से हजारों लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में एनसीसी कैडेट समेत बड़ी संख्या में महिलाओं व आम लोग शामिल हुए। यात्रा शहीद पार्क से शुरू होकर पीपल तिराहा घंटाघर छावनी होते हुए राम जानकी पंचायती मन्दिर पहुंच कर समाप्त हुई। भारत माता की जय के ना...