लखीमपुरखीरी, मई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में शहर का रेलवे स्टेशन रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। जो यात्रियों और शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। शहर के रेलवे स्टेशन का सुन्दरी करण अमृत भारत योजना के तहत कराया गया था। इसके प्रवेश और निकास द्वार एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए गए हैं। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर यह आयोजन किया गया था। इससे पता चलता है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...