गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रांगण में देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके अदम्य साहस व बलिदान को याद किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने कहा कि हर साल 26 जुलाई को भारत कारगिल विजय दिवस मनाता है। यह दिन हमारे देश के वीर सैनिकों की बहादुरी, साहस और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि 1999 में पाकिस्तान द्वारा कब्जा की गई कारगिल की ऊंचाइयों को भारतीय सेना ने अदम्य साहस और रणनीति से वापस हासिल किया। उक्त युद्ध में हमारे कई जवान शहीद हुए, लेकिन उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह सैनिक...