गाज़ियाबाद, मई 28 -- मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास स्थित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यालय पर वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने कार्यकर्ताओं से सावरकर के राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वह केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि प्रखर विचारक और समाज सुधारक के रूप में याद किए जा रहे हैं। उन्होंने जाति-पाति और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी आवाज उठाई थी। सावरकर का जीवन युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस मौ...