संभल, मई 29 -- मोहल्ला विनायक कालोनी में महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी ने उनके देश हित में किए गए कार्यो का याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष कवि माधव मिश्र व अन्य गणमान्य लोगों ने वीर सावरकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान कवि माधव मिश्रा ने कहा कि वीर सावरकर ने विद्यार्थी जीवन के दौरान मित्र मेलों का आयोजन करके नवयुवकों में क्रांति की ज्वाला जगा दी। उन्होंने 1905 में बंगाल विभाजन के बाद विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। 7 अप्रैल 1911 को कालापानी की सजा पर सेलुलर जेल भेजा गया। 1937 में वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चुने गए। वीर सावरकर जी की सोच 70-80 वर्ष आगे की और अखंड भारत बनाने की थी। वीर सावरकर जी के नाम पर डाक...