देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोनार समाज देवरिया नगर व जिला कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वीर शहीद शिवराज सोनार के शहादत दिवस की स्मृति के अवसर पर सोनार किया गया। संतोष वर्मा ने रक्तदान कर शिविर का शुभरम्भ किया। इस अवसर पर कुल 86 लोगों ने रक्तदान कर वीर सपूत को अपनी श्रद्धांजलि दी। न्यू कॉलोनी स्थित लाइफ चरिटेबल ब्लड सेंटर पर सुबह दीपक वर्मा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एड. अविनाश सिंह संरक्षक शंखपाल सर्राफ, वृन्दा प्रसाद वर्मा, राम मिलन वर्मा, अनन्त वर्मा ने शहीद शिवराज सोनार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा व नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान क़ो याद करने का सबसे बड़ा माध्यम रक्तदान है। ज...