गाजीपुर, अगस्त 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम सभागार में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम एंव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, हज और मुस्लिम वफ्फ बोर्ड ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रगान, भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसी गगनभेदी नारों से परिसर गूंज उठा। कैबिनेट मंत्री ने विकास कार्यों की चित्र प्रदर्शनी के अलावा स्टाल के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद अवलोकन करते हुए सराहना भी किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज एंव लूर्दस कॉन्वेट बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओ द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागतगीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने ...