एटा, जनवरी 27 -- देश का 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में पूरे जोश और उल्लास के साथ ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया। सुबह से दोपहर तक सड़कों पर तिरंगा यात्राएं और स्कूली बच्चों की रैलियां निकलती रहीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कैंप कार्यालय में तिरंगा फहराया तथा भारत माता व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शपथ लें कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष व अनेक वीरों के बलिदान के बाद हमारे देश को आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ।...