हाथरस, अगस्त 16 -- सरकारी विभागों में फहराया गया झंड़ा याद किए शहीद जिलेभर में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान देश के वीर सपूतों को याद करके उन्हें नमन किया गया। जिला मुख्यालय पर डीएम ने ध्वजारोहण कर सलामी दी और शपथ दिलाई। डीएम राहुल पांडेय ने देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों,अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी और उपस्थित शहीदो के परिवारीजनों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सीखे हुए मूल्य सदैव शाश्वत रहते हैं। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम न केवल अपने स्वयं के आचरण में, बल्कि अपने परिवार में भी इन मूल्यों का पालन कर सकें। बचपन से हमें सिखाया गया है कि सत्य बोलना चाहिए, अपने कार्यों में जवाबद...