रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारत सरकार की ओर से प्रेषित पत्र के आलोक में मंगलवार को रामगढ़ जिला के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भारत के वीर सपूतों के जीवनी के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान बिरसा मुंडा, अलबर्ट एक्का, बनुवा उरांव के अलावा कई वीरता पुरस्कार से सम्मानित वीर सपूतों के जीवनियों के ऊपर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं में निबंध प्रतियोगिता किया। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश भर में वीर सपूतों के सम्मान में मनाया जा रहा हैं। जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा करते हुए अपनी जीवन की बलिदानी दिया है। यह कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चे भी प्रेरित होकर अपने जीवन में देश भक्ति की भावना का संचार करें। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि वीर सपूतों के जी...